गोंडा : कर्नलगंज में रोडवेज बस अड्डे के लिए प्रस्तावित जमीनों को उपयुक्त न पाकर रोडवेज प्रशासन ने अस्वीकृत कर दिया है. पिछले करीब सात वर्षों से गोंडा डिपो के लिए उपयुक्त भूमि की तलाश जारी है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पाई है.
हाल ही में रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक की अगुवाई में टीम ने कलंदरपुर सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया था. चूंकि ये स्थान मुख्य सड़क से काफी दूरी पर हैं, इसलिए इन्हें अस्वीकृत कर दिया गया. कलंदरपुर की प्रस्तावित जमीन शहर से लगभग दो किलोमीटर दूर थी, वहीं लखनऊ रोड पर बालपुर जाट के पास पहले चिह्नित भूमि को भी रोडवेज ने दो वर्ष पूर्व खारिज कर दिया था.
कर्नलगंज क्षेत्र में भी नरायनपुर माझा और गौरवाखुर्द गांवों में जमीन चिह्नित की गई थी, लेकिन ये स्थल भी रोडवेज के मानकों पर खरे नहीं उतरे. रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि वे ऐसी भूमि की तलाश में हैं जो मुख्य सड़क के नजदीक हो और शहर से बहुत दूर न हो.
गोंडा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कपिल देव ने बताया कि चिह्नित स्थान सड़क से काफी दूर हैं, इसलिए नई जमीन की मांग तहसील प्रशासन से की जाएगी.
मनकापुर में चार्जिंग बस स्टेशन के लिए तीन स्थान चिह्नित
रोडवेज ने मनकापुर क्षेत्र में इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग स्टेशन के निर्माण हेतु सड़क किनारे चार एकड़ सरकारी जमीन की मांग की है. इस उद्देश्य के लिए बैरीपुर, पीलाखाना और कोल्हार गांव में जमीन चिह्नित की गई है.
क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद कुमार ने जानकारी दी कि केंद्रीय राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के प्रयासों से ये स्थान चिह्नित किए गए हैं. जल्द ही निरीक्षण कर उपयुक्त स्थल का चयन कर शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा, ताकि स्वीकृति प्राप्त कर निर्माण कार्य आरंभ किया जा सके.