गोण्डा: महिला शिक्षकों ने स्कूल के प्रधानाचार्य पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला

Uttar Pradesh: गोण्डा में शिक्षा का मंदिर कहां जाने वाला विद्यालय जहां नौनिहाल बच्चे जो भारत के भविष्य हैं अपनी प्रारंभिक शिक्षा की शुरुआत करते हैं, जहां पर अच्छे आचरण की शिक्षा दी जाती है, वही शिक्षा  के मंदिर का पुजारी ही जब गलत हो तो भारत का भविष्य कैसा होगा. त्रेता युग हो या द्वापर हर युग में शिक्षा का महत्व रहा है, लेकिन कलयुग में शिक्षक ही जब गलत हो तो फिर देश के भविष्य का क्या होगा. इस पर सरकार को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.

आपको बतातें हैं गोंडा जनपद के मनकापुर तहसील की एक ऐसे विद्यालय की हकीकत जहां पर महिला शिक्षकों में स्कूल के हेड मास्टर पर गंभीर आरोप लगाया है, तीन महिला शिक्षिकाओं ने इंचार्ज अध्यापक पर लगाएं गंभीर आरोप.


परिषदीय विद्यालय मनकापुर, विकास क्षेत्र मनकापुर, जनपद गोंडा का है मामला
स्कूल में महिला शिक्षिकाओं को ऑफिस में बुलाकर गंदी हरकते, बेड टच, अश्लील बातें करता है इंचार्ज अध्यापक अरविंद कुमार इंचार्ज अध्यापक महिला शिक्षकों को विद्यालय ऑफिस में डरा धमकाकर कहता है कि किसी को कुछ बताया तो तुम मेरा कुछ भी नहीं कर पाओगी… और विद्यालय आने लायक नहीं रहोगी, तीनों शिक्षिकाओं ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ प्रदेश स्तर के सभी उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर कराया अवगत.

पत्र में महिला शिक्षिकाओं ने लिखा कि यदि इंचार्ज अध्यापक अरविंद कुमार के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो वह नहीं आएंगी विद्यालय.

 

Advertisements
Advertisement