Left Banner
Right Banner

गोंडा: पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का राहुल गांधी पर हमला, बोले- हारते हैं तो चुनाव आयोग गलत लगने लगता है

गोंडा: जिले के कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने पैतृक आवास पर जनता दर्शन का आयोजन किया, जहां उन्होंने आम लोगों की समस्याएं सुनीं और उनसे संवाद किया. जनता से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. बृजभूषण ने कहा कि राहुल गांधी हर बार वही पुरानी राग अलापते हैं. उन्हें न तो चुनाव आयोग पर भरोसा है, न न्यायपालिका पर और न ही सरकार पर. जब जीतते हैं तो सबकुछ ठीक, लेकिन हारते हैं तो चुनाव आयोग दोषी हो जाता है.

उन्होंने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस को चुनाव प्रक्रिया या लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं से आपत्ति है, तो उसे न्यायपालिका या संसद का सहारा लेना चाहिए, न कि हर बार मंच से आरोप लगाने चाहिए.

महाकुंभ में हुई मौतों को लेकर राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए बृजभूषण ने कहा कि राहुल गांधी के सलाहकार वामपंथी सोच वाले ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ से हैं, इसीलिए उन्हें देश की सही तस्वीर नजर नहीं आती. इसके अलावा, अंग्रेजी शिक्षा को लेकर राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अब देश राहुल गांधी के कहने पर तो नहीं चलेगा. आज तो प्राइमरी स्कूलों में भी अंग्रेजी पढ़ाई जाती है. देश में अंग्रेजी कब बैन हुई?

बृजभूषण शरण सिंह के इन तीखे बयानों ने एक बार फिर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. उनके तल्ख तेवर और राहुल गांधी को लेकर की गई टिप्पणियां चर्चाओं में बनी हुई हैं.

Advertisements
Advertisement