गोंडा: कानून व्यवस्था में सुधार के लिए चार सीओ का तबादला, जानें किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी

गोंडा: जिले में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए एक और बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. निरीक्षक और उपनिरीक्षक स्तर पर तैनातियों के बाद अब चार क्षेत्राधिकारियों (सीओ) के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है.

Advertisement

नए तबादला आदेश के तहत उदित नारायण पालीवाल को क्षेत्राधिकारी लाइन/यातायात से स्थानांतरित कर क्षेत्राधिकारी मनकापुर बनाया गया है. वहीं राजेश कुमार सिंह को मनकापुर से स्थानांतरित कर क्षेत्राधिकारी सदर की जिम्मेदारी दी गई है. शिल्पा वर्मा को क्षेत्राधिकारी सदर से हटाकर क्षेत्राधिकारी लाइन में भेजा गया है. इसी क्रम में विनय कुमार सिंह को क्षेत्राधिकारी यातायात के साथ-साथ यूपी-112 का प्रभारी बनाया गया है.

पुलिस अधीक्षक के इस निर्णय को कानून व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

Advertisements