Uttar Pradesh: गोडा से बड़ी खबर सामने आई है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से ‘अमृत भारत योजना’ के तहत नए स्वरूप में तैयार किए गए स्वामीनारायण छपिया रेलवे स्टेशन का भव्य उद्घाटन किया. करीब 7 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन को पूरी तरह से नवीनीकृत किया गया है, जिससे अब श्रद्धालुओं और पर्यटकों को और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.
यह रेलवे स्टेशन, भगवान घनश्याम महाराज की जन्मस्थली स्वामीनारायण छपिया मंदिर से मात्र डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मंदिर में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह एक बेहद अहम सुविधा बनकर उभरा है.
वहीं, मंदिर के महंतों ने स्टेशन का नाम बदलकर ‘स्वामीनारायण छपिया धाम’ करने की मांग उठाई है. इस संबंध में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया को एक मांग पत्र भी सौंपा गया है.
इसी दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत स्थानीय विद्यालयों में आयोजित रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को केंद्रीय मंत्री ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम में मंच से संबोधित करते हुए मंत्री राजा भैया ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा, “पहले विपक्ष राफेल का मजाक उड़ाता था, लेकिन आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुश्मनों को घर में घुसकर जवाब दे रहा है.” उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना ने 100 किलोमीटर भीतर घुसकर आतंकवादियों के साथ-साथ उनके एयरबेस को भी निशाना बनाया.
गोंडा की यह ऐतिहासिक उपलब्धि न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि भारत की मजबूत होती सुरक्षा नीति का भी प्रतीक बनकर सामने आई है.