गोण्डा: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जनपद में देशभक्ति का अद्भुत माहौल देखने को मिला. पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें राजपत्रित अधिकारी, जनपदीय पुलिस बल, रिक्रूट आरक्षी और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए. यात्रा की शुरुआत अम्बेडकर चौराहा से हुई, जहां से अनुशासित पंक्तियों में हाथों में तिरंगा लिए पुलिसकर्मी और नागरिक गर्व व उल्लास के साथ मुख्य मार्गों पर मार्च करते हुए गुरूनानक चौक होते हुए कोतवाली नगर पहुंचे.
पूरे रास्ते “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के जोशीले नारे गूंजते रहे. नगरवासियों ने अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों से राष्ट्रीय ध्वज लहराकर प्रतिभागियों का स्वागत किया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रत्येक नागरिक को अपने घर पर तिरंगा अवश्य फहराना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब हम तिरंगा हाथ में लेकर चलते हैं, तो उस गौरव और आत्मसम्मान की अनुभूति शब्दों में बयां नहीं की जा सकती. यह ध्वज हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, राष्ट्र की आत्मा और प्रगति के संकल्प का प्रतीक है.
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज अभिषेक दावाच्या, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय, क्षेत्राधिकारी यातायात राजेश सिंह सहित जनपदीय पुलिस बल के अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिक मौजूद रहे. यह तिरंगा यात्रा जनपद में देशभक्ति का जोश जगाने और राष्ट्रीय एकता का संदेश फैलाने में सफल रही.