गोंडा : संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने निकाली जागरूकता रैली

गोंडा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ.आशुतोष शुक्ला ने 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 10 अप्रैल से 30 अप्रैल से दस्तक अभियान को लेकर एएनएम व आशा संगिनियो संग रैली निकालते हुए कहा कि संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत एएनएम , आशा कार्यकत्रियाँ,आशा संगिनी घर-घर जाकर मस्तिष्क की ज्वर , घरों के आसपास सफाई रखना , मच्छर से बचाव के लिए पूरी बांह की शर्ट पहनने , स्वच्छ पेयजल पीने , घर के आसपास गंदा पानी न जमा होने , कुपोषित बच्चों के प्रति विशेष ध्यान देने , संचारी रोग के बचाव , लक्षणों तथा उपचार की सुविधाओं के विषय में संवेदीकरण डेंगू , मलेरिया , फाइलेरिया , टीवी रोग कुष्ठ रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों को जांच तथा उपचार हेतु जागरूक करने के बारे में निर्देश दिया.

Advertisement

बीसीपीएम महेंद्र कुमार ने कहा कि ग्राम प्रधान के सहयोग से गांव में जहां पर जलभराव है वहां पर एंटी लार्वा का छिड़काव कराएं. एएनएम की सहायता से टीबी के रोगियों की रिपोर्ट तैयार करें. अधीक्षक ने सभी को आपसी सामंजस्य बनाकर सहभागिता से कार्य किए जाने का निर्देश दिया. बैठक में बीपीएम मंजू, राम अभिलाष शुक्ला, ज्ञान सिंह, एएनएम सिम्मी सिंह, रजनी , मुस्कान , नीलम सिंह , रामेश्वरी देवी , माया सिंह ,दीप्ति गुप्ता सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.

 

Advertisements