गोंडा: देहात कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक युवक ने अपनी पत्नी को अपने जिगरी दोस्त के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखकर गुस्से में आकर फावड़े से हमला कर दिया। हमले में दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, पथवालिया गांव निवासी रिजवान पुत्र शरीफ जयपुरिया स्कूल के पास किराए के मकान में पत्नी मजिया के साथ रहता है। रिजवान की सर्वेश पांडे उर्फ गुड्डू (36), निवासी सिविल लाइंस से गहरी दोस्ती थी और उसका घर आना-जाना भी था.
सोमवार रात खाना खाने के बाद रिजवान और उसकी पत्नी सो गए थे। देर रात सर्वेश चुपके से घर में घुस आया और पत्नी के पास जा पहुंचा। इस दौरान जब रिजवान की नींद खुली तो पत्नी को बिस्तर पर न पाकर वह इधर-उधर देखने लगा। तभी उसने पत्नी को दोस्त के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया.
गुस्से में आकर रिजवान ने आंगन में रखा फावड़ा उठाया और दोनों के सिर पर कई वार कर दिए। इस हमले में सर्वेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी.