गोंडा: हजारों बूथों पर मन की बात कार्यक्रम का आयोजन, अंबेडकर जयंती पर संविधान यात्रा में हिस्सा लेने का प्रधानमंत्री ने किया आह्वान

गोंडा: भारतीय जनता पार्टी गोंडा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को जनपद के हजारों बूथों पर सुना। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों, विशेष रूप से बच्चों से अपील की कि वे गर्मी की छुट्टियों में कुछ नया सीखने की कोशिश करें और अपने समय का बेहतर उपयोग करें, साथ ही, उन्होंने देशवासियों को चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, विक्रम संवत 2082, ईद और गुड्डी पर्व की शुभकामनाएं दी.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में जल संरक्षण, वाइब्रेंट विलेज जैसे कार्यों में भाग लेने की आवश्यकता पर बल दिया और संविधान को जानने के लिए 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर संविधान यात्रा में हिस्सा लेने का आह्वान किया, उन्होंने अपनी हाल की मॉरीशस यात्रा के महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी प्रकाश डाला.

इसके अलावा, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व की संस्तुति के बाद, जनपद के शेष 5 मंडलों के अध्यक्षों के नाम की घोषणा चुनाव अधिकारी अशोक सिंह द्वारा की गई। गोंडा विधानसभा के झंझरी पूर्वी मंडल के अध्यक्ष के रूप में वीरेंद्र कुमार वर्मा, गोंडा नगर के अध्यक्ष आशीष मोदनवाल, तरबगंज के अमदही से हनुमान यादव, मनकापुर से विनय कुमार चौहान और गौरा के मसकनवा से राधिका देवी के नाम की घोषणा की गई.

इस अवसर पर, जिला अध्यक्ष अमरकिशोर कश्यप ने सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को जिला कार्यालय पर मिष्ठान खिलाकर और पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” की नीति पर चलती है, और यह मंडल अध्यक्षों की घोषणा में साफ तौर पर दिखाई देती है, जिसमें नारी शक्ति और हर समाज का प्रतिनिधित्व शामिल है.

कार्यक्रम में कटरा विधायक बावन सिंह, करनैलगंज विधायक अजय सिंह, तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडे, गोरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा, मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री सहित भाजपा के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, प्रधान, शक्ति केंद्र संयोजक और बूथ अध्यक्षों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

 

Advertisements