गोण्डा : खोड़ारे थाना क्षेत्र में दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत की गई.
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी मनकापुर श्री राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना खोड़ारे की पुलिस टीम ने थाना स्थानीय पर दर्ज मुकदमा संख्या 76/25, धारा 85, 80(2) बीएनएस के अंतर्गत नामजद आरोपियों — संजय कसौधन पुत्र घिसियावन कसौधन एवं घिसियावन कसौधन पुत्र बृजराज, दोनों निवासी ग्राम इटवा खुर्द, थाना खोड़ारे को तरैनी चंपानगर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी विपिन कुमार निवासी कठेला बाजार, जनपद सिद्धार्थनगर ने 11 अप्रैल को थाना खोड़ारे में तहरीर दी थी कि उसकी बहन की शादी चार वर्ष पूर्व संजय कसौधन से हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर पीड़िता को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। 11 अप्रैल को उसकी बहन की हत्या कर दी गई.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और साक्ष्यों के आधार पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.