गोंडा: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के 4.95 लाख किसानों के लिए शनिवार का दिन खुशखबरी लेकर आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी से देशभर के किसानों को 20वीं किस्त की सौगात देंगे.इसके तहत गोंडा जिले के पात्र किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये की सम्मान निधि भेजी जाएगी.
कृषि विभाग के मुताबिक, सभी विकासखंड कार्यालयों, कृषि विज्ञान केंद्रों और कृषि रक्षा इकाइयों में पीएम मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा.कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.
खरीफ फसल की बोआई में मिलेगा सहारा
दो हजार रुपये की यह किस्त किसानों को खरीफ सीजन में बोआई के लिए सहारा देगी. उप कृषि निदेशक कार्यालय ने पात्र किसानों की सूची पहले ही केंद्र सरकार को भेज दी थी.
2 लाख किसानों को अंतिम अवसर
जिले के कुल 4.95 लाख पंजीकृत किसानों में से लगभग दो लाख किसानों ने अभी तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं करवाई थी.पहले इन किसानों को 20वीं किस्त से वंचित रखने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब इन्हें अंतिम अवसर देते हुए इस किस्त का लाभ देने की सहमति मिल गई है. हालांकि, भविष्य में रजिस्ट्री न कराने वालों को योजना से बाहर किया जा सकता है.
PM के संबोधन के बाद भेजी जाएगी किस्त
कार्यक्रम में पीएम मोदी का भाषण प्रोजेक्टर के माध्यम से सुनाया जाएग. उनके संबोधन के तुरंत बाद किसानों के खातों में सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.
यह सम्मान राशि किसानों के लिए राहत की सांस है और सरकार की तरफ से खेती को संबल देने की पहल मानी जा रही है.