गोंडा: पूर्वोत्तर रेलवे मंडल प्रबंधक ने गोंडा रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, यात्री सुविधाओं की ली जानकारी

गोण्डा: पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक  गौरव अग्रवाल द्वारा गोण्डा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर परिचालनिक संरक्षा एवं सुरक्षा तथा उन्नत यात्री सुविधाओं के परिप्रेक्ष्य में निरीक्षण किया गया.

Advertisement

शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक  अग्रवाल ने गोण्डा जंक्शन पर सर्कुलेटिंग एरिया, फुट ओवर ब्रिज, एक्सलेटर, स्टेशन प्लेटफार्म, पुरुष एवं महिला प्रतीक्षालय, पार्सल कार्यालय, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, सीसीटीवी रूम का निरीक्षण किया तथा खानपान स्टालों पर खाद्य पदार्थों की रेट लिस्ट, साफ सफाई सहित उचित गुणवत्ता के खाद्य पदार्थो की बिक्री कोे सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

इसके पश्चात् मण्डल रेल प्रबंधक ने आर.आर.आई पैनल का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को ट्रेनों के समय पालन और संरक्षा उपायों को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। मण्डल रेल प्रबन्धक  गौरव अग्रवाल ने कहा कि रेल यात्रियों की संतुष्टि रेल प्रशासन के लिए सर्वोपरि है जिसके लिए विशेष प्रयास किये जा रहे है. अपने निरीक्षण के दौरान उन्होने स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनज़र स्टेशन परिसर, विशेष तौर पर फुट ओवर ब्रिज पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाये जाने का निर्देश दिया. स्टेशन प्लेटफार्मों पर स्थित खान-पान स्टालों पर प्रदर्शित खाद्य पदार्थो की सूची के अनुसार सभी उत्पादों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के आदेश दिये.

इसी क्रम में श्री अग्रवाल ने स्टेशन परिसर एवं वहॉ स्थित यूरिनल एवं शौचालयों की नियमित समय अन्तराल पर साफ-सफाई करवाने तथा संबंधित सुपरवाइजर्स को उसकी नियमित मानीटरिंग करने के निर्देश दिये.

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक/कोचिंग, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/गोण्डा, एरिया मैनेजर/गोण्डा व अन्य रेल कर्मचारी उपस्थित थे.

 

Advertisements