गोंडा: जिले की कोतवाली नगर पुलिस ने अपहृत 10 वर्षीय बालिका को सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे गुमशुदा बच्चों की बरामदगी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई. अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी नगर आनंद कुमार राय के नेतृत्व में कोतवाली नगर पुलिस ने मु0अ0सं0-514/25, धारा 137(2) बीएनएस में वांछित आरोपी ओमकार मिश्रा उर्फ नेपाली उर्फ पहाड़ी निवासी संगीतपुर मुरहा, थाना हरैया, बलरामपुर को अयोध्या के चूड़ामणि चौराहा से गिरफ्तार किया.
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 30 जून 2025 को मंजू पत्नी काली प्रसाद निवासी मझरठिया थाना कोतवाली नगर ने अपनी 10 वर्षीय बेटी के लापता होने की तहरीर दी थी. बच्ची 28 जून को नवीन फल एवं सब्जी मंडी में काम पर गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी थी. जांच में सामने आया कि एक अज्ञात व्यक्ति बच्ची को ठेले पर बैठाकर ले गया था.
पुलिस टीम ने तकनीकी व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे धर दबोचा और बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.