गोंडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 134 नशीली गोलियों के साथ तस्कर गिरफ्तार

गोंडा: अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गोंडा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल के दिशा-निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, 22 जुलाई 2025 को उपनिरीक्षक मनीष कुमार अपनी टीम के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने क्षेत्र भ्रमण पर थे. इसी दौरान सूचना मिली कि उतरौला रोड स्थित नवीन सब्जी मंडी के पास एक व्यक्ति नशीली गोलियां बेच रहा है. सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर दबिश दी और अभियुक्त मोनिस पुत्र स्व. रफीक निवासी मोहल्ला महराजगंज, थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से 134 अल्प्राजोलम टेबलेट (नशीली गोलियां) बरामद की गईं.

पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 573/2025, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्यवाही की है. पुलिस की इस कार्रवाई से नशीली दवाओं की तस्करी पर रोक लगाने में बड़ी सफलता मानी जा रही है.

Advertisements