गोंडा पुलिस की बड़ी कामयाबी: 10 हजार का इनामी अपहरणकर्ता गिरफ्तार, गोरखपुर से बरामद हुई नाबालिग

गोंडा: मनकापुर कोतवाली पुलिस ने 10 हजार रुपये के इनामी अंतरराज्यीय आरोपी अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बिहार के भागलपुर का रहने वाला है और चार दिन पहले मनकापुर क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर फरार हो गया था. परिजनों द्वारा रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में काफी तलाश के बाद भी लड़की का कोई पता नहीं चल सका. जांच में पता चला कि आरोपी अमित कुमार ही लड़की को लेकर गया है.

पीड़ित परिवार ने 11 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद एसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर दो पुलिस टीमों का गठन किया गया. पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और आज गोरखपुर रेलवे स्टेशन से अपहृत लड़की को सकुशल बरामद कर लिया. आरोपी को मनकापुर रेलवे स्टेशन से दबोचकर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

लड़की का बयान दर्ज करने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. गायब बेटी के सकुशल मिलने पर परिजनों ने मनकापुर कोतवाली पुलिस और गोंडा एसपी का आभार जताया. पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है.

Advertisements