Vayam Bharat

गोण्डा: प्रधान ने 4 साल तक युवती का किया शारीरिक शोषण, तीन के खिलाफ FIR दर्ज

गोण्डा: प्रधान गांव का मुखिया होता है और गांव के किसी व्यक्ति को अगर समस्या होती है तो उसकी समस्या का समाधान भी करता है, लेकिन अगर वही ग्राम प्रधान एक 21 वर्षीय युवती के साथ शादी का झांसा 4 साल तक शारीरिक शोषण करता रहा तो उसे ग्राम प्रधान को क्या ही कहा जा सकता है. जी हां गोंडा जिले में देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली 21 वर्षीय युवती के साथ नारायनपुर वाली गांव के रहने वाले ग्राम प्रधान रानू शुक्ल द्वारा शादी का झांसा देकर के 4 साल तक नाजायज संबंध बनाकर के शारीरिक शोषण किए जाने का मामला सामने आया है.

Advertisement

जब पीड़ित 21 वर्षीय युवती ने ग्राम प्रधान रानू शुक्ला पर शादी करने का दबाव बनाकर शादी के लिए तैयार हुई तो ग्राम प्रधान द्वारा शादी करने से मना कर दिया गया. जिसको लेकर के पीड़िता ने देहात कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी. देहात कोतवाली में शिकायती पत्र दिए जाने के बाद बीते 8 नवंबर को शाम 4:00 बजे समझौते के नाम पर पीड़िता को आरोपी ग्राम प्रधान रानू शुक्ला लखनऊ लेकर गए और फिर दोबारा रात भर पीड़िता के साथ शारीरिक शोषण किए, अगले दिन 9 नवंबर को सुबह 11:00 बजे शादी करने से इनकार कर दिया और लाकर के पीड़िता को 11:00 बजे देहात कोतवाली के गेट पर छोड़कर फरार हो गए. अब आरोपी ग्राम प्रधान रानू शुक्ला,भाई सुशील शुक्ला और बहनोई जितेंद्र पांडे द्वारा पीड़िता को मारने पीटने की धमकी देकर सुलह करने का दबाव बना रहे हैं और पीड़िता के भाई को बलात्कार में फसाने की धमकी भी दे रहे हैं. पीड़िता के तहरीर पर देहात कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी ग्राम प्रधान रानू शुक्ला, भाई सुशील शुक्ला और बहनोई जितेंद्र पांडे के खिलाफ दुष्कर्म समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है. भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 और 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज करके देहात कोतवाली पुलिस द्वारा पीड़िता का गोंडा जिला महिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करने के साथ मजिस्ट्रेट के सामने बयान भी कराया गया है.

 

वहीं 21 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि, मैं ग्राम प्रधान रानू शुक्ला के संपर्क में हूं नारायणपुर वाली गांव के प्रधान हैं, 2021 से लगातार 4 साल से मेरा शारीरिक शोषण कर रहे हैं शादी का झांसा देकर की तुमसे शादी करेंगे यह करेंगे वह करेंगे, हमसे लगातार मिलते रहे हर 15 दिन पर 4 सालों से हमसे मिल रहे हैं जब हमने दबाव बनाया कि, आप मुझे एक्सेप्ट करिए मेरी शादी तुड़वा दिए. सब कुछ तुड़वा दिए आप हमसे शादी करिए जब हम दबाव बनाना शुरू किया तब हमसे सुलह समझौता के लिए मुझे अपने साथ लखनऊ ले गए. और रात भर फिर हमारे साथ शोषण किया और अगले दिन सुबह लाकर के देहात कोतवाली के गेट पर मुझे छोड़कर के चले गए. और अब कहते हैं कि जो तुमको करना है जाकर कर लो मेरे पिता को मेरे भाई को मरवाने की धमकी दे रहे हैं, मुझे भी जान से मरवाने की धमकी दे रहे है. मेरी जिंदगी पूरी बर्बाद करके रखे हैं, सबको सब कुछ पता होते हुए भी मेरी कोई मदद नहीं कर रहे हैं सब लोग आरोपी की ही मदद कर रहे हैं कोई हमारी मदद नहीं कर रहा है कोई हमारा सुन नहीं रहा है. मैं अधिकारियों से निवेदन करना चाहती हूं कि मुझे इंसाफ मिले और मेरे साथ न्याय हो जिन लोगों ने मेरे साथ गलत किया है उनके खिलाफ कार्यवाही हो. देहात कोतवाली में हमने अगले महीने 14 तारीख को भी तहरीर दिया था लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी और यह बार-बार पुलिस से कह रहे थे कि हम लेकर जाएंगे शादी करेंगे. दोबारा से हमने कल तहरीर भी दिया है मुकदमा दर्ज हो गया है तीन लोगों के खिलाफ और हम चाहते हैं कि पुलिस पूरे मामले में कार्यवाही करें.

वहीं पूरी मामले को लेकर के अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि, देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत की रहने वाली एक युवती द्वारा लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी गई. विपक्षी रानू शुक्ल द्वारा उसके साथ 4 साल से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. आरोपी रानू शुक्ला के भाई और बहनोई द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी है, लिखित तहरीर पर कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पूरे मामले में जांच करके आगे की कार्यवाही की जा रही है.

Advertisements