गोंडा: तरबगंज के 16 गांवों को मनकापुर में शामिल करने की तैयारी, अधिवक्ताओं ने जताया विरोध

गोंडा: तरबगंज तहसील के 16 गांवों को मनकापुर तहसील में शामिल किए जाने की तैयारी के विरोध में सोमवार को अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया, तहसील परिसर में जुलूस निकालकर वकीलों ने एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी की और न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए उनके तबादले की मांग की.

Advertisement

तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सिंह ने आरोप लगाया कि एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना गोपनीय रिपोर्ट भेजकर महादेवा सर्किल के गांवों को मनकापुर में शामिल कराने का प्रयास कर रहे हैं, जो पूरी तरह से मानकों के खिलाफ है, उन्होंने कहा कि, यह फैसला ग्रामीणों और वकीलों दोनों के हित में नहीं है. बार एसोसिएशन के मंत्री रविंद्रनाथ पांडेय ने बताया कि एसडीएम के कार्यभार संभालने के बाद से तहसील में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी बुनियादी सेवाओं के लिए लोगों को महीनों चक्कर काटने पड़ रहे हैं। न्यायिक कार्य ठप होने के चलते वादों की संख्या बढ़ गई है और वादकारी परेशान हैं.

वकीलों ने चेतावनी दी है कि जब तक एसडीएम का स्थानांतरण नहीं किया जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा, एसडीएम से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने मैसेज कर बताया कि वे मीटिंग में हैं और बाद में बात करेंगे.

प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ता कमलेश सिंह, पवन कुमार सिंह, आजाद सिंह, प्राण शंकर तिवारी, अजय तिवारी, जटाशंकर सिंह, चंद्र प्रकाश शुक्ल और वैभव सिंह भी मौजूद रहे.

Advertisements