गोंडा: खुला था रेलवे गेट…, समय रहते गेटमैन ने टाला बड़ा हादसा

गोंडा: स्वामी नारायण छपिया रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया, रेलवे क्रॉसिंग संख्या 233ए, जो दीननगर गांव के पास स्थित है, वहां बिना गेट बंद हुए ही एक मालगाड़ी पहुंच गई. हालांकि, मौके पर तैनात गेटमैन अनूप कुमार शर्मा की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया.

Advertisement

मालगाड़ी समय रहते क्रॉसिंग पर रुक गई

मंगलवार सुबह करीब 7:50 बजे गेटमैन को स्टेशन से सूचना मिली कि डाउन ट्रैक पर मालगाड़ी आने वाली है और गेट बंद किया जाए, जैसे ही गेटमैन गेट बंद करने के लिए उठे, उन्होंने देखा कि मालगाड़ी पहले ही होम सिग्नल के भीतर प्रवेश कर चुकी है, जबकि सिग्नल रेड था. स्थिति की गंभीरता को समझते हुए गेटमैन ने तुरंत लाल झंडी दिखाकर मालगाड़ी को रुकने का संकेत दिया और हूटर बजाकर दोनों ओर से आ रहे वाहनों और पैदल यात्रियों को रोका, मालगाड़ी समय रहते क्रॉसिंग पर रुक गई, जिससे एक संभावित दुर्घटना टल गई.

गेटमैन ने पूरी घटना की जानकारी तत्काल रेलवे स्टेशन को दी. मामले की जांच की जा रही है कि, आखिर कैसे बिना सिग्नल क्लियर हुए ट्रेन होम सिग्नल के भीतर आ गई, गेटमैन अनूप कुमार शर्मा की सतर्कता की स्थानीय लोग सराहना कर रहे हैं.

 

 

Advertisements