Uttar Pradesh: गोंडा जल निगम की लापरवाही का खामियाजा अब स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है. गोंडा जनपद के नवाबगंज नगर पालिका क्षेत्र में पानी की पाइपलाइन बिछाने के लिए लगभग डेढ़ से दो महीने पहले सड़कों की खुदाई की गई थी। लेकिन खुदाई के बाद सड़कों को पुनः सही तरीके से नहीं बनाया गया, जिससे स्थानीय नागरिकों को भारी असुविधा हो रही है.
जानकारी के अनुसार, खुदाई के बाद जल निगम के ठेकेदार ने सड़कों की मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की. टूटी-फूटी ईंटों और मिट्टी से गड्ढों को भर दिया गया, जिससे सड़कें पूरी तरह समतल नहीं हो पाईं. इससे राहगीरों और वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ठेकेदार ने नहीं निभाया वादा
स्थानीय लोगों ने जब इस अव्यवस्था की शिकायत की, तो ठेकेदार ने जल्द ही सुधार का आश्वासन दिया था। लेकिन एक हफ्ते से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। इतना ही नहीं, ठेकेदार से जब दोबारा बात की गई तो उसने समस्या हल करने की बजाय शिकायत करने की खुली छूट दे दी.
नाली पार करने की सुविधा भी की गई नष्ट
सड़क किनारे बनी नाली को पार करने के लिए नगर पालिका द्वारा एक पटिया रखवाई गई थी, जिसे खुदाई के दौरान क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इससे लोगों को नाली पार करने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि, जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत कराई जाए ताकि लोगों को इस असुविधा से राहत मिल सके. साथ ही, उन्होंने जल निगम की लापरवाही पर भी कड़ी नाराजगी जताई है.अब देखना होगा कि प्रशासन कब तक इस समस्या का समाधान करता है.