गोण्डा: जरूरतमंद मरीजों और उनके परिजनों के लिए राहत की खबर है, जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल पर गोण्डा जिला अस्पताल में ‘शक्ति रसोई’ की शुरुआत की जा रही है, 6 मार्च को इसका औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा. यह रसोई दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत संचालित होगी, जिसमें सूडा (SUDA) द्वारा आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं.
महिलाओं को मिलेगा रोजगार, गरीबों को पौष्टिक भोजन
‘शक्ति रसोई’ के संचालन की जिम्मेदारी रंजना स्वयं सहायता समूह को सौंपी गई है, जिसमें सीमा, नुसरत और सोनी मुख्य भूमिका निभाएंगी. यह पहल न केवल मरीजों और उनके परिजनों को सस्ता और स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराएगी, बल्कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनने का अवसर भी देगी. इस योजना के तहत गरीब और जरूरतमंद वर्गों को पौष्टिक एवं संतुलित आहार उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे अस्पताल में आने वाले लोगों को भोजन की समस्या का सामना न करना पड़े.
सामाजिक समरसता को मिलेगा बढ़ावा
डीएम नेहा शर्मा ने इस पहल को सामाजिक सहयोग और जनकल्याण का अनूठा उदाहरण बताते हुए कहा कि, ‘शक्ति रसोई’ से जरूरतमंदों को राहत मिलेगी और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा. स्थानीय नागरिकों और समाजसेवियों ने इस पहल का स्वागत किया है और इसे गरीबों के लिए लाभकारी और महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है.
जनपद की तीसरी शक्ति रसोई
गोण्डा जिले में यह तीसरी ‘शक्ति रसोई’ होगी. इससे पहले लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज परिसर और कलेक्ट्रेट परिसर में इसकी शुरुआत की जा चुकी है.