गोंडा : सपा कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ निकाल जुलूस,किया जोरदार प्रदर्शन

गोंडा : गोरखपुर के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी की गिरफ्तारी और अन्य मामलों को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का आक्रोश सड़कों पर नजर आया. सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे के आवास से जुलूस निकालकर दीवानी कचहरी होते हुए कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन किया.

Advertisement

जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और प्रदेश सरकार पर राजनीतिक द्वेष के तहत कार्रवाई करने का आरोप लगाया. कलेक्ट्रेट पहुंचकर उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा को राष्ट्रपति के नाम सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा.

इस मौके पर पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी को ईडी के माध्यम से राजनीतिक साजिश के तहत जेल भेजा गया है और उनकी तुरंत रिहाई की मांग की.

प्रदर्शन में सपा जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन, पूर्व विधायक नंदिता शुक्ला, राहुल शुक्ला, मनोज चौबे, राजेश दीक्षित, पंकज गोस्वामी, संतोष कुमार तिवारी, जावेद, परवेज सलमानी, सुधीर कुमार पांडेय, दिनेश कुमार, अखिलेश शुक्ल, अरविंद कुमार पाठक सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

 

 

Advertisements