गोण्डा: बाढ़ प्रभावित बहादुरपुर में विशेष राहत शिविर, प्रशासन ने वितरित की जरुरी सामग्री

गोण्डा: जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर तहसील तरबगंज के बाढ़ प्रभावित ग्राम बहादुरपुर में बुधवार को विशेष राहत शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में ग्रामीणों को राहत सामग्री किट वितरित की गई. हाल ही में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से बहादुरपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी. इससे ग्रामीणों के दैनिक जीवन पर गंभीर असर पड़ा.

स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने राहत कार्यों को तेज कर दिया है. राहत शिविर में ग्रामीणों को खाद्य सामग्री, पीने का पानी, दवाइयाँ, मच्छरदानी, सैनिटरी किट, जलरोधी तिरपाल और दैनिक उपयोग की वस्तुएँ उपलब्ध कराई गईं. इस अवसर पर उपजिलाधिकारी तरबगंज, खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार समेत पंचायत व राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे और वितरण कार्य की निगरानी की.

अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि हर जरूरतमंद परिवार तक सहायता पहुँच सके. जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ा है और हर संभव मदद दी जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों की सुरक्षा व स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का प्राथमिकता पर समाधान किया जाए.

 

Advertisements
Advertisement