गोंडा : अधिवक्ता संशोधन अधिनियम का जमकर हुआ विरोध, न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे वकील

 

Advertisement

गोण्डा : करनैलगंज तहसील के अधिवक्ताओं ने बुधवार को अधिवक्ता संशोधन अधिनियम के विरोध में जोरदार नारेबाजी की. अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में घूम-घूम कर सरकार के इस निर्णय का विरोध किया.

 

इस विरोध के चलते करनैलगंज अधिवक्ता संघ भवन में बार एसोसिएशन करनैलगंज की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसमें अधिवक्ता संशोधन अधिनियम 2025 पर विस्तृत चर्चा की गई. अधिवक्ताओं ने इस संशोधन को अधिवक्ता हित के खिलाफ बताते हुए कहा कि इसमें वकीलों की स्वतंत्रता पर गंभीर प्रहार किया गया है.

 

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उक्त संशोधन अधिनियम का संघ कड़े शब्दों में विरोध करेगा. अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे, और विरोध प्रस्ताव उपजिलाधिकारी करनैलगंज के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजा जाएगा.

 

प्रदर्शन में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम धर शुक्ला, महामंत्री पवन कुमार शुक्ला, अरविंद शुक्ला, हृदय नारायण मिश्रा, त्रिलोकीनाथ तिवारी, सत्यनारायण सिंह, धर्मेंद्र मिश्रा, अमरेश कुमार चौबे, चंद्र प्रकाश तिवारी, सुभाष तिवारी, हरिशंकर मिश्रा सहित सैकड़ों अधिवक्ता शामिल हुए.

Advertisements