गोंडा: धानेपुर क्षेत्र के देवरहना गांव निवासी आरएसएस कार्यकर्ता अविनाश मिश्र की हत्या के खुलासे में देरी को लेकर रविवार को राष्ट्रीय छात्र पंचायत के पदाधिकारियों ने धानेपुर थाना परिसर का घेराव किया.
इस दौरान छात्र पंचायत के अध्यक्ष शिवम पांडेय ने थानाध्यक्ष से मिलकर मांग की कि घटना को हुए 13 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस ईमानदारी से प्रयास करे तो बड़ी से बड़ी वारदात का खुलासा 24 घंटे में संभव है.
थानाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह ने छात्रों को आश्वस्त किया कि जल्द ही हत्या का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस टीम हर पहलू से जांच कर रही है. घटनास्थल पर तनाव की आशंका को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है.
गांव में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के बाद से ही ग्रामीणों में रोष है और परिजन जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं.