गोण्डा : नगर क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिलाधिकारी एवं विनियमित क्षेत्र नियंत्रक प्राधिकारी नेहा शर्मा ने दो प्रमुख निर्माण कार्यों को हरी झंडी दे दी है. अब ठाकुर द्वारा मंदिर मार्ग और राजा मोहल्ला मार्ग पर सीसी रोड व नाली का निर्माण जल्द शुरू होगा. इन दोनों कार्यों पर कुल 19.71 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे.
लंबे समय से इन इलाकों में खराब सड़क और जलनिकासी की समस्या बनी हुई थी, जिसे लेकर हाल ही में स्थानीय नागरिकों ने डीएम से शिकायत की थी.समस्या को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने मौके का निरीक्षण कराया और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए.
अधिकारियों द्वारा तैयार की गई तकनीकी रिपोर्ट के अनुसार ठाकुर द्वारा मंदिर मार्ग पर 9.72 लाख रुपये और राजा मोहल्ला मार्ग पर 9.99 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य किए जाएंगे.यह राशि भवन मानचित्र स्वीकृति से प्राप्त विकास शुल्क से खर्च की जाएगी, जो कलेक्ट्रेट स्थित इंडियन बैंक की शाखा में विनियमित क्षेत्र खाते में जमा है.
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के तहत गठित समिति की संस्तुति के आधार पर डीएम ने इन कार्यों को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है.जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर सड़क और जलनिकासी की सुविधा मिल सकेगी.