गोंडा : 5 साल की मेहनत का फल! नेहा को शिक्षा और साहित्य में डॉक्टरेट उपाधि

गोंडा : प्रतिभाशाली सहायक अध्यापिका नेहा अग्रवाल को काशी हिंदी विद्यापीठ द्वारा ‘विद्या वाचस्पति’ मानद उपाधि (डॉक्टरेट) से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया.

Advertisement

यह भव्य कार्यक्रम लखनऊ के रॉयल रंगोली रिज़ॉर्ट, कृष्णा नगर में गुरुवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन काशी हिंदी विद्यापीठ एवं सृजन काव्य संगोष्ठी, शैक्षिक संवाद एवं विद्या वाचस्पति मानद उपाधि सम्मान 2025 के उपलक्ष्य में हुआ.

इस समारोह में भारत के विभिन्न कोनों से आए रचनाकारों, साहित्यकारों, कवियों एवं शिक्षकों को उनके विशिष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन काशी हिंदी विद्यापीठ के कुल सचिव डॉ. इंद्रजीत तिवारी, लखनऊ आकाशवाणी की प्रसिद्ध लोक गायिका अनीता मिश्रा एवं सृजन संस्था के संस्थापक डॉ. मनीष देव गुप्ता द्वारा किया गया.

नेहा अग्रवाल प्राथमिक विद्यालय कंधरा तेजी में सहायक अध्यापिका के रूप में कार्यरत हैं और बीते पाँच वर्षों से शिक्षा क्षेत्र में नवाचारी प्रयासों के माध्यम से बच्चों के भविष्य को संवारने में लगी हैं. साथ ही वह एक कवयित्री भी हैं, जिनकी रचनाएँ कई पुस्तकों में प्रकाशित हो चुकी हैं.

उनकी इस उपलब्धि पर ब्लॉक और जनपद के शिक्षकों, खंड शिक्षा अधिकारी अजय त्रिपाठी, शिक्षिका शकुंतला सिंह, अनिल नेवटिया, पंकज सिंह, जयप्रकाश यादव, किरन सिंह, जागृति महिला मंडल की सदस्यों एवं बीआरसी स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं.

मारवाड़ी युवा मंच देवीपाटन महिला शाखा, श्रीराम जानकी महिला मंडल एवं सोशल मीडिया पर भी लोगों ने नेहा अग्रवाल को बधाई देकर गोंडा का नाम रोशन करने पर गर्व जताया है.

 

Advertisements