गोंडा: जंगल में लकड़ी काटने गए पिता की चोरों ने की हत्या, पुत्र गंभीर रूप से घायल

गोंडा जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. शनिवार सुबह करीब 10 बजे शिवगढ़ चौराहे से दो किलोमीटर दूर कुआनों जंगल में लकड़ी काटने गए पिता-पुत्र पर कथित चोरों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में पिता गंगासागर (65 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुत्र अनोखी लाल गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना की जानकारी उस समय हुई जब खून से लथपथ अनोखी लाल किसी तरह शिवगढ़ चौराहे तक पहुंचा और लोगों को पूरी बात बताई। सूचना पर ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो गंगासागर का शव जंगल में पड़ा मिला. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए सीएचसी से गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.

मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना स्थल पर दो थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है, वहीं नाराज परिजन और ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटना के खुलासे के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.

परिजन मोहित ने कहा कि क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वहीं घायल अनोखी लाल ने बताया कि वे दोनों सूखी लकड़ी काट रहे थे तभी चोरों ने उन पर हमला कर दिया.

इस सनसनीखेज वारदात से गोंडा के कई गांवों में आक्रोश फैल गया है और लोग लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement