गोंडा: जमीनी विवाद में हुई हत्या के दो फरार अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस की कार्रवाई से पीड़ित पक्ष ने जताया आभार

गोंडा : कोतवाली देहात पुलिस ने जमीनी विवाद में हुई हत्या के मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को मिर्जा नियाजी भट्ठा के सामने से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बाबूराम तिवारी पुत्र लक्ष्मी प्रसाद तिवारी व सचिन तिवारी पुत्र बाबूराम तिवारी, निवासी पिपरी सागर मौजा महदेवा, थाना को0 देहात, जनपद गोंडा के रूप में हुई है.

Advertisement

यह मामला दिनांक 02 मार्च 2025 का है, जब ग्राम पिपरी सागर में जमीनी विवाद को लेकर विपक्षियों ने विजय कुमार के पुत्र मनोज तिवारी पर लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया था. गंभीर रूप से घायल मनोज को पहले जिला अस्पताल और फिर लखनऊ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

 

मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था, जिनमें से दो अभियुक्तों को पहले ही 05 मार्च 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था. शेष दो वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी आज 09 अप्रैल को की गई.

 

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया. कोतवाली देहात के प्रभारी संजय सिंह की निष्पक्ष व त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए पीड़ित परिवार ने उनका आभार जताया है.

Advertisements