Uttar Pradesh: गोण्डा में भीषण एक्सीडेंट में दो की मौत तीन घायल, अश्वनी कुमार मिश्रा अपने परिवार के साथ ससुराल गए थे और वहां से अपने मित्र की आल्टो कार से अपने घर ग्राम ग्वालियर ग्रांट, रहरा, जिला बलरामपुर लौट रहे थे, कार में उनके साथ उनकी पत्नी, दो बेटियां (प्रतिज्ञा मिश्रा, 12 वर्ष, और प्रज्ञा मिश्रा, 15 वर्ष) और एक बेटा (प्रियांशु मिश्रा, 10 वर्ष) सवार थे. कार का चालक उनके मित्र जय सेन वर्मा (52 वर्ष) थे, जो गाड़ी चला रहे थे, जब वे मनकापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मरोचा के पास पहुंचे, तो सामने से एक पिकअप तेजी से आ रही थी. पिकअप और आल्टो कार के बीच जोरदार आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिससे आल्टो कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
घटना के बाद मौके पर पुलिस और एम्बुलेंस पहुंची. सभी घायलों को सीएचसी मनकापुर भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने अश्वनी मिश्रा को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद, उनके मित्र जय सेन वर्मा की भी हालत गंभीर थी, और उन्हें गोंडा जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
घायलों में अश्वनी मिश्रा की पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं. इन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गोंडा जिला अस्पताल भेजा गया. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए गोंडा मोर्चरी हाउस भेजा गया है. मृतकों के भाई ने इस घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी है, और इस पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
पुलिस प्रशासन इस मामले की जांच कर रहे हैं, ताकि दोषी व्यक्तियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके.