गोंडा: गोकशी की घटना को लेकर विहिप और बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

गोंडा: छपिया थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव में गोकशी की घटना को लेकर हिंदू संगठनों में भारी रोष देखने को मिला. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

Advertisement

प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट पंकज कुमार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई कि गोकशी की घटना में शामिल सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. साथ ही उनके मकानों पर बुलडोजर चलाकर सख्त संदेश दिया जाए.

 

 

विश्व हिंदू परिषद के सह महामंत्री भरत गिरी ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो संगठन सड़क जाम और बड़े स्तर पर आंदोलन करेगा. उन्होंने छपिया थानाध्यक्ष पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है. प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे और उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष एवं सख्त कार्रवाई की मांग की.

Advertisements