गोंडा: नवाबगंज थाना क्षेत्र के साकीपुर और चहलवा गांव में घाघरा नदी का कटान बेकाबू होता जा रहा है. ताजा वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे घाघरा नदी की तेज धार फसलों और खेतों को अपनी धारा में समेटती जा रही है. साकीपुर के चहलवा गांव में अब तक करीब 60 बीघा से अधिक फसल और उपजाऊ भूमि नदी की कटान की भेंट चढ़ चुकी है. ग्रामीणों में नदी के कटान को लेकर दहशत का माहौल है.
घाघरा नदी एल्गिन ब्रिज पर अभी भी खतरे के निशान से 99 सेंटीमीटर नीचे बह रही है. इसके बावजूद गिरजा बैराज से 48,500 क्यूसेक, शारदा बैराज से 19,635 क्यूसेक और सरयू बैराज से 1,404 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से नदी में बहाव बना हुआ है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गोंडा जिला प्रशासन और बाढ़ खंड विभाग अलर्ट मोड पर हैं.
तटबंधों की लगातार निगरानी की जा रही है. कटान को रोकने के लिए बाढ़ खंड विभाग ने ड्रेजिंग का काम भी शुरू करा दिया है, जो बीते दो दिनों से जारी है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द और ठोस कदम उठाने की मांग की है. ताकि उनकी जमीन और फसलें घाघरा नदी के कहर से बचाई जा सकें.