गोंडा: प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को ग्रामीणों ने चोर समझ कर बांधा, फिर…

Uttar Pradesh: गोंडा जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर पकड़ लिया और रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई कर दी. यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार, रात युवक गांव में रहने वाली एक किशोरी से मिलने उसके घर पहुंचा था और छत के रास्ते घर में घुस गया। घर में हलचल सुनकर परिजनों की नींद खुल गई और शोर मचाया गया. शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़कर चोर समझ लिया। उसे रस्सी से बांधकर पीटा गया.

मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पूछताछ में युवक ने प्रेमिका से मिलने की बात स्वीकार की, हालांकि, किशोरी के पिता की तहरीर पर युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

कोतवाल देहात संजय सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement