गोंडा में वायरल वीडियो से मचा बवाल: भाजपा जिलाध्यक्ष की सफाई पर उठे सवाल, महिला कार्यकर्ता की “मदद” या कुछ और?

गोंडा: राजनीति की गलियों में इस समय सबसे गर्म मुद्दा बना हुआ है गोंडा जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर बमबम का वायरल वीडियो, जिसमें वो एक महिला कार्यकर्ता के साथ आपत्तिजनक अवस्था में नजर आ रहे हैं। यह वीडियो भाजपा कार्यालय की सीढ़ियों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से 12 अप्रैल 2025 की रात 9:39 बजे रिकॉर्ड किया गया बताया जा रहा है.

Advertisement

जिलाध्यक्ष बोले – “महिला को चक्कर आया था, मैंने मदद की”
वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए जिलाध्यक्ष अमर किशोर बमबम ने कहा, “महिला को चक्कर आ गया था, मैंने सिर्फ उसकी मदद की।” हालांकि, वीडियो में जो दृश्य सामने आया है, उससे यह बात पचाना आम जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए मुश्किल हो रहा है.

पार्टी की साख पर बट्टा, कार्यकर्ता नाराज़
वीडियो के सामने आने के बाद से भाजपा के भीतर हलचल तेज है। कई पार्टी पदाधिकारियों ने दबी जुबान में इस घटना को शर्मनाक बताया है। उनका कहना है कि ऐसे कृत्य पार्टी की छवि को धूमिल करते हैं और कार्यकर्ताओं की मेहनत पर पानी फेर देते हैं.

प्रदेश अध्यक्ष को भेजी गई शिकायत
सूत्रों के अनुसार, पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने प्रदेश अध्यक्ष को शिकायत पत्र भेजा है और जिलाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने जांच की अपील करते हुए कहा कि इस प्रकरण से पार्टी को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है और विपक्ष को बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया है.

 

 

Advertisements