गोंडा : थाना मोतीगंज में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. विद्यानगर की मजरा पंडित पुरवा निवासिनी रागिनी पुत्री रमेश कुमार ने दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया था कि वाहन चालक की लापरवाही के चलते गन्ना लदा ट्रैक्टर ट्राली पीड़ित के घर की दीवार में जबरदस्त ठोकर मार दी. जिससे मकान की दीवाल पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
घटना 11 फरवरी 2025 की है. पीड़ित ने स्थानीय थाने पर लिखित तहरीर देकर वाहन चालक पर कार्यवाही की मांग की,थानाध्यक्ष अनीता यादव ने उक्त प्रकरण में दिनांक 12 फरवरी 2025 को दोनों पक्षों को बुलाकर यह फैसला कराया गया कि आप दोनों पक्ष आपस में नुकसान की भरपाई कर लीजिए,विपक्षी पक्ष द्वारा कहा गया. दिनांक 13 फरवरी 2025 को राजगीर मिस्त्री, लेबर सहित सामग्री मंगवाकर दीवार की चुनाई करा दिया जायेगा.
दोनों पक्षों की सहमति होने पर थानाध्यक्ष ने कहा कि दीवार ठीक कराने थाने को सूचित करें. अन्यथा कड़ी कार्यवाही होंगी. लेकिन विपक्षी उसी दिन से भयमुक्त होकर सारे वादों को भूल बैठे हैं. पीड़िता ने बताया कि 4 दिवस बाद भी कोई काम नहीं कराया गया. पूरे प्रकरण की जानकारी करने पर थानाध्यक्ष अनीता यादव ने कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया. तो कल दिखवाती हूं. विपक्षी निर्माण नही कराते हैं. एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी.