गोंडा : जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने पति को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी है. घटना का खुलासा तब हुआ जब धर्मेंद्र कुशवाहा नामक जल निगम के अवर अभियंता (जेई) ने पुलिस से संपर्क किया और कहा कि उनकी पत्नी माया देवी ने उन्हें ड्रम में काटकर भरने की धमकी दी है. धर्मेंद्र के अनुसार, उन्होंने यह धमकी निर्माणाधीन घर की दूसरी मंजिल पर रखे ड्रम और सीमेंट की बोरियों को दिखाते हुए दी. इस पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और मामले की जांच शुरू की गई है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
धर्मेंद्र का कहना है कि इस मामले से पहले भी उनकी पत्नी माया के साथ कई बार विवाद हो चुके थे. उन्होंने दो बार अपनी पत्नी के खिलाफ मारपीट की शिकायत नगर कोतवाली में दर्ज कराई थी. उनका आरोप है कि माया का एक ठेकेदार नीरज मौर्या से अवैध संबंध है, और उन्होंने इस पर संज्ञान लेते हुए अपनी पत्नी पर नजर रखनी शुरू कर दी थी. धर्मेंद्र के मुताबिक, एक रात उन्हें अपनी पत्नी और नीरज को आपत्तिजनक स्थिति में पाया, जिसके बाद विवाद और मारपीट हुई. इसके बाद माया ने धर्मेंद्र से अलग रहकर किराए के मकान में रहने का फैसला लिया.
धर्मेंद्र ने 10 अक्टूबर 2024 को फिर से नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, और बाद में 25 अगस्त 2024 से वह किराए के मकान में रहने लगे थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि माया ने उन्हें चाकू से मारने की कोशिश की और वाइपर से पिटाई की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसके बाद धर्मेंद्र ने न्याय की मांग की और कहा कि माया उन्हें जान से मारने की धमकी दे रही है.
हालांकि, माया का कहना है कि उनके पति द्वारा लगाए गए आरोप झूठे हैं और वह पिछले आठ महीने से अलग रह रही हैं। माया का आरोप है कि धर्मेंद्र का एक युवती से संबंध है और वह उन्हें परेशान कर रहे हैं. माया ने यह भी कहा कि विवाद ठेकेदार नीरज मौर्या के साथ उनके लेनदेन को लेकर था, न कि किसी अवैध संबंध के कारण. माया ने अपने बचाव में कहा कि वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज पुरानी हैं, और उन्होंने पुलिस से इनकी जांच की मांग की है.
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों से तहरीर मिलने के बाद आरोपों की पड़ताल की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पूरे मामले का सच सामने आएगा.