जशपुर जिले में सुशासन तिहार: समस्याओं का हो रहा निराकरण, ग्राम एकम्बा में क्रेडा विभाग ने की सोलर पंप की पुनर्स्थापना

कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार जशपुर जिले अतंर्गत सुशासन तिहार 2025 में प्राप्त हुई मांगों और शिकायतों को सभी विभागों द्वारा प्राथमिकता से निराकरण किया जा रहा है.

इसी कड़ी में क्रेडा विभाग द्वारा सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों को चरणबद्ध तरीके से निराकरण की कार्यवाही की जा रही है और आवेदकों को उनके दिए गए आवेदन पर की गई कार्यवाही से अवगत भी कराया जा रहा है.

क्रेडा विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि बगीचा विकासखण्ड के एकम्बा निवासी प्रतिमा टोप्पो द्वारा सुशासन तिहार 2025 में आवेदन कर ग्राम एकम्बा में सोलर ड्यूल पंप के अकार्यशील होने की सूचना दी थी.

विभाग द्वारा 29 अप्रैल 2025 को कलस्टर टेक्निशियन द्वारा नया पंप का स्थापना कर संयंत्र को पूर्ण रूप से कार्यशील किया गया है और इसकी सूचना संबंधित आवेदक को दे दी गई है.

Advertisements
Advertisement