मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शासन-प्रशासन के प्रत्येक स्तर पर शासकीय काम-काज में पारदर्शिता, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान को सुनिश्चित कराने हेतु राज्य में ‘‘सुशासन तिहार -2025 संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया है.
इसी कड़ी में मनोरा विकासखंड के ग्राम पंचायत डड़गांव में सुशासन तिहार समस्याओं 2025 के तहत समाधान आपके शहर, आपके ग्राम कार्यक्रम का आयोजन हुआ. शुरुआत में सरपंच शबीना तिर्की ने भगवान की पूजा-अर्चना की और कहा कि आप लोगों की जो भी समस्या है पंचायत भवन पेटी रखी गई है. फॉर्म भरके उस पेटी में जमा कर सकते हैं. कार्यक्रम का उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाना था.
इस मौके पर सरपंच शबीना तिर्की, उपसरपंच अफसाना अफोरज, सुफिया खातून, आनंद तिर्की, रैयान खान और ग्रामीण उपस्थित थे.