सुशासन तिहार…युवक बोला-मेरी शादी करा दो सरकार:आवेदन में लिखा-घरवाले नहीं दे रहे ध्यान, अंबिकापुर में युवक ने ससुराल जाने के लिए मांगी बाइक

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में संविदा कर्मचारी ने अपनी शादी के लिए अनोखा आवेदन लगाया है। आवेदन लिखा है कि मैं 46 साल का हो चुका हूं। मेरी शादी नहीं हुई है। घरवाले भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। कोई अच्छी लड़की देखकर मेरी शादी करवा दो।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक इस तरह के कई आवेदन आ रहे हैं। इनमें एक युवक ने ससुराल जाने के लिए बाइक की मांग की है। ये दोनों आवेदन महिला एवं बाल विकास के तहत आयोजित सुशासन तिहार कार्यक्रम में आए हैं। यहां लोग अपनी समस्याओं को लेकर हजारों की संख्या में आवेदन कर रहे हैं।

पहला मामला- शादी के लिए स्वीपर ने दिया आवेदन

दरअसल, आवेदन देने वाले संविदाकर्मी का नाम मनोज टोप्पो है, जो अंबिकापुर ब्लॉक के भफौली का निवासी है। वह एक स्कूल में स्वीपर के पद पर पदस्थ है। सरकारी नौकरी होने के बाद भी उसकी शादी नहीं लग रही है, जिससे मनोज परेशान है।

मनोज टोप्पो ने बताया कि, जब वो छोटा था, तभी उसके पिता की मौत हो गई थी। वे 3 भाई और एक बहन हैं, जिनमें से 2 भाई और बहन की शादी हो गई है। मनोज अपनी मां और 2 भतीजों के साथ रहता है। भाई और मां उसके शादी के लिए ध्यान नहीं दे रहे हैं। वे ध्यान देते तो पहले ही शादी हो जाती।

मनोज ने बताया कि वह अकेले रहता है, तो उसे अच्छा नहीं लगता, इसलिए भतीजों को अपने घर में साथ रखता है। शायद सरकार सुन ले और शादी करा दे, इसलिए आवेदन दिया है। सरकार से शादी कराने को लेकर उम्मीद है।

दूसरा मामला- ससुराल जाने मांगी थी बाइक

वहीं दूसरा मामला मैनपाट ब्लॉक के कदनई पंचायत का है। यहां के रहने वाले अजेश कुमार ठाकुर ने भी सुशासन तिहार के कार्यक्रम आवेदन किया है। आवेदन देकर बाइक की मांग की है। युवक ने आवेदन में लिखा कि उसे ससुराल और बाजार जाने में दिक्कत होती है।

युवक ने आवेदन में लिखा है कि उसे बाइक की जरूरत है, क्योंकि उसके गांव से ससुराल और हाट बाजार दूर है। आवेदन में संबंधित विभाग का नाम भी लिखा गया है। साथ ही ऑटो एजेंसी का नाम भी लिखा है। यह आवेदन 10 अप्रैल को कदनई पंचायत के शिविर में जमा किया गया है।

 

Advertisements