Vayam Bharat

सावन से पहले आई खुशखबरी, महाकाल के भक्तों के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, ये रही डिटेल

रेलवे ने महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आने वाले भक्तों के लिए आज यानी 11 जुलाई से स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. आगामी 22 जुलाई से सावन शुरू होने जा रही है औरपूरे देश से उज्जैन पहुंचने वाले संख्या बढ़ जाती है. ऐसे में उज्जैन पहुंचने वाली भीड़ को देखते हुए पश्चिम-मध्य रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा् की है.

Advertisement
सावन महीने में महाकाल की नगरी उज्जैन के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाएगी, जो रोजाना उज्जैन-भोपाल-उज्जैन चलेगी. यह ट्रेन 11 जुलाई से 31 अगस्त तक रोजाना चलेगी. ट्रेन उज्जैन से भोपाल के लिए रात 9 बजे और भोपाल से उज्जैन के लिए दोपहर 2.10 पर रवाना होगी.

11 जुलाई से 31 अगस्त तक उज्जैन रात 9 बजे भोपाल के लिए रवाना होगी ट्रेन 

पश्चिम मध्य रेलवे के मुताबिक सावन महीने में महाकाल की नगरी उज्जैन के लिए आज से शुरू हुई स्पेशल ट्रेन की संख्या 09313 आज रात 9 बजे उज्जैन से भोपाल के लिए रवाना होगी. यह स्पेशल 11 जुलाई से 31 अगस्त तक उज्जैन से रोजाना चलेगी और रात 12.40 बजे संत हिरदाराम नगर और रात 1:00 बजे भोपाल पहुंचेगी.

12 जुलाई से 1 सितंबर तक भोपाल से दोपहर 2ः 10 बजे उज्जैन के लिए रवान होगी ट्रेन

वहीं, स्पेशल ट्रेन संख्या 09314 12 जुलाई से 1 सितंबर तक भोपाल से उज्जैन के लिए रोजाना दोपहर 2:10 बजे रवाना होगी. यह ट्रैन आधी रात 2.35 बजे संत हिरदाराम नगर और सुबह 7.20 बजे उज्जैन पहुंचेगी. महाकाल के दर्शन के लिए सावन महीने में आने वाले भक्तों के लिए पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन किसी उपहार से कम नहीं है.

उज्जैन-भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन संख्या 09312/09314 दोनों दिशाओं में तराना रोड, मक्सी, काली सिंध,अकोदिया, शुजालपुर, कालीपीपल, सीहोर, संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर रुकेगी. स्पेशल ट्रेन में 7 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित कुल 09 आईसीएफ कोच रहेंगे.

सावन में महाकाल नगरी में उमड़ने वाले शिवभक्तों के लिए रेलवे ने चलाया स्पेशल ट्रेन रेलवे नें सावन महीने में यात्रियों की सुविधा के लिए उज्जैन-भोपाल-उज्जैन के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, क्योंकि इन दिनों बड़ी संख्या में शिवभक्त महाकाल की नगरी उज्जैन की ओर रुख करते हैं और भीड़ को नियंत्रित करने और किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने को अमलीजामा पहनाया है.

कुल 8 स्टेशनों पर रुकेगी उज्जैन-भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन, ट्रेन में लगेगी 7 सामान्य बोगी 

उज्जैन-भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन संख्या 09312/09314 दोनों दिशाओं में तराना रोड, मक्सी, काली सिंध,अकोदिया, शुजालपुर, कालीपीपल, सीहोर, संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर रुकेगी. स्पेशल ट्रेन में 7 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित कुल 09 आईसीएफ कोच रहेंगे.

Advertisements