ग्राहकों के लिए खुशखबरी! Hyundai और Kia की बड़ी तैयारी, 2026 तक लॉन्च होंगी 4 कॉम्पैक्ट SUVs

अगर आप एक कॉम्पैक्ट SUV खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन अगले साल कुछ नया आने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. हुंडई और किआ इस सेगमेंट में कुल चार मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही हैं और ये सिर्फ फेसलिफ्ट मॉडल नहीं होंगे, बल्कि हाई टेक्नोलॉजी और फीचर्स, नई डिजाइन लैंग्वेज और कई इंजन ऑप्शन से लैस बिल्कुल नए मॉडल होंगे. तो चलिए आपको हुंडई और किआ की आने वाली कॉम्पैक्ट SUVs के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Advertisement1

New-Gen Hyundai Venue

हुंडई मोटर इंडिया ने पुष्टि की है बिल्कुल नई वेन्यू अब नवंबर 2025 में सेल के लिए आ जाएगी. जिससे इसकी 24 अक्टूबर को होने वाली लॉन्चिंग रद्द हो गई है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में अंदर और बाहर दोनों तरफ बदलाव होने की संभावना है. स्पाई फोटो से पता चलता है कि 2025 हुंडई वेन्यू में क्रेटा से लिया गया डुअल स्क्रीन सेटअप होगा. इसके ADAS सुइट को लेवल-2 में अपग्रेड किया जा सकता है. नई वेन्यू में 360-डिग्री कैमरा और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें भी मिल सकती हैं.

Hyundai Bayon

हुंडई Bayon, 2026 के मध्य तक भारत में लॉन्च होगी. वैश्विक मॉडल, जिसकी लंबाई 4 मीटर से ज़्यादा है. भारत में उपलब्ध बेयोन एक सब-4 मीटर SUV होने की संभावना है. फिलहाल, इस प्रोडक्ट के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुंडई बेयोन में भारत में ही डेवलप एक बिल्कुल नया 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा. ये पावरट्रेन हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगा. इस कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर को 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश किया जा सकता है.

Hyundai Inster EV

हुंडई 2026 की दूसरी 6 महीने में इंस्टर-ईवी बेस्ड कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करेगी. इस नए मॉडल का मुकाबला टाटा पंच ईवी से होगा. वैश्विक बाजारों में, हुंडई इंस्टर ईवी 42kWh और लंबी दूरी की 49kWh बैटरी ऑप्शन के साथ आएगी. जिनकी WLTP रेंज 300 किमी और 355 किमी है. फीचर्स की बात करें तो इस नई कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी में दो 10.25-इंच डिस्प्ले, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम वाला 360-डिग्री कैमरा, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ADAS और बहुत कुछ मिल सकता है.

Kia Syros EV

किआ ने भारत में Syros ईवी का टेस्टिंग शुरू कर दिया है और इसे 2026 में मार्केट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. स्पाई फोटो से पता चलता है कि इस ईवी का डिजाइन किआ सिरोस जैसा ही होगा. इसमें एक ग्रिल, आगे की तरफ एक चार्जिंग पोर्ट और ‘ईवी’ बैजिंग हो सकती है. अंदर, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में नए ट्रिम और अपहोल्स्ट्री के साथ-साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए कुछ ईवी सॉफ्टवेयर अपडेट भी दिए जा सकते हैं. इसका पावरट्रेन सेटअप हुंडई इंस्टर ईवी से लिया जा सकता है.

Advertisements
Advertisement