प्रयागराज महाकुंभ में इतिहास रचते हुए 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई. सभी की आस्था और धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ी पहल की है, ताकि कोई भी इस पवित्र त्रिवेणी के जल में डुबकी लगाने से न छूटे. जो लोग किसी कारण से महाकुंभ में नहीं पहुंच पाए, उनके लिए भी त्रिवेणी के जल में पवित्र डुबकी लगाने का अनूठा अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके तहत योगी सरकार राज्य के सभी जिलों में संगम का जल पहुंचाने का काम कर रही है. इसके लिए अग्निशमन विभाग की 300 से ज्यादा गाड़ियां भेजी गई हैं.
योगी सरकार के निर्देश पर अग्निशमन एवं आपात सेवा की अपर पुलिस महानिदेशक पद्मजा चौहान ने इसकी कमान संभाल ली है. उन्होंने प्रदेश के 75 जिलों से महाकुंभ में आईं दमकल गाड़ियों का पानी खाली कराकर उनमें संगम का पवित्र जल भरकर सभी जनपद में भेज दिया है. महाकुंभ में आने से वंचित रह गए लोग इस पवित्र जल से स्नान कर सकेंगे. इससे पहले प्रदेश की जेलों में बंद 90 हजार से अधिक कैदियों और बंदियों को यह मौका मिला था.
यह अनूठी पहल आज से शुरू हो गई है
पद्मजा चौहान के निर्देश पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा को प्रदेश के सभी 75 जिलों में संगम का जल भेजने के आदेश दिए गए हैं, जिसकी अनूठी पहल आज की गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए थे कि जो लोग किन्हीं कारणों से महाकुंभ में स्नान करने नहीं आ सके, उनके लिए सरकार संगम का जल भेजेगी. मुख्यमंत्री की इच्छानुसार अब अग्निशमन एवं आपात सेवा ने दमकल गाड़ियों में संगम का जल भरकर सभी जिलों में भेज दिया है.
5 लाख लीटर से अधिक पवित्र जल की होम डिलीवरी
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा का कहना है कि महाकुंभ के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से 300 से अधिक दमकल गाड़ियां बुलाई गई थीं. इन सभी की जल धारण क्षमता अलग-अलग है, लेकिन एक दमकल में लगभग 5000 लीटर पानी आता है. ऐसे में इन दमकलों के जरिए संगम का 5 लाख लीटर से अधिक पानी यहां से भेजा जा रहा है. जिला प्रशासन विभिन्न जिलों के जनप्रतिनिधियों से संवाद कर महाकुंभ में आने से वंचित रह गए लोगों तक इसे उपलब्ध कराएगा.