सुपौल: सावन मास में बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की रेलवे ने राह आसान की है. सरायगढ़ जंक्शन से देवघर तक विशेष ट्रेन का परिचालन 19 जुलाई से शुरू होगा. यह ट्रेन श्रद्धालुओं को बाबा नगरी तक पहुंचाएगी. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, 05517 नंबर की श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन रात 11:30 बजे सरायगढ़ जंक्शन से रवाना होगी.
ट्रेन चंदपीपर, बैजनाथपुर, थरबिटिया, कदमपुरा और सुपौल स्टेशन के अलावा सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर पहुंचेगी. वहीं, वापसी में देवघर से सरायगढ़ के लिए 05518 नंबर की स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन रात 11:00 बजे प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन के शुरू हो जाने से श्रद्धालुओं को अब देवघर जाने के लिए बस या अन्य साधनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. हर साल सावन मास में लाखों श्रद्धालु उत्तर बिहार और कोसी क्षेत्र से सुल्तानगंज होते हुए देवघर तक बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए निकलते हैं.
अब तक उन्हें ट्रेन के अभाव में बस या निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता था, जिससे समय और खर्च दोनों ज्यादा लगता था. इस विशेष ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का विकल्प मिलेगा. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे. इसमें स्लीपर, सामान्य और शयनयान डिब्बे रहेंगे, ताकि हर वर्ग के यात्री को सुविधा मिल सके.
संभावित स्टापेज और समय सारणी
सरायगढ़ जंक्शन — रात 11:30 बजे
चंदपीपर हाल्ट रात 11:45 बजे रात 11:47 बजे
बैजनाथपुर रात 11:55 बजे रात 11:57 बजे
थरबिटिया स्टेशन 12:10 बजे 12:12 बजे
कदमपुरा हाल्ट 12:20 बजे 12:22 बजे
सुपौल 12:40 बजे 12:45 बजे
सुल्तानगंज सुबह 6:00 बजे सुबह 6:10 बजे
देवघर सुबह 8:30 बजे