Bihar Police SI Bharti 2025: बिहार में पुलिस भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही काम की खबर है. बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर के 1,799 पदों पर बहाली का विज्ञापन जारी कर दिया है. आवेदन की प्रक्रिया 26 सितंबर से शुरू होकर 26 अक्टूबर तक चलेगी. अप्लाई सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर करना होगा.
पुलिस एसआई भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन आयोग ने कल, 23 सितंबर को अपनी आधिकारिक वबेसाइट पर जारी किया. इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित लास्ट डेट तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि आवेदन की योग्यता क्या मांगी गई है और चयन कैसे किया जाएगा.
Bihar Police SI Vacancy 2025: बिहार पुलिस एसआई भर्ती 2025 योग्यता
पुलिस एसआई पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. कैंडिडेट की उम्र 20 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. महिला वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है.
Bihar Police SI Recruitment 2025 How to Apply: इन स्टेप्स में करना होगा आवेदन
- आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए पुलिस एसआई भर्ती 2025 अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फाॅर्म भरें.
- मांगे गए सभी डाॅक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
- फीस जमा करें और फाॅर्म को सबमिट करें.
Bihar Police SI Recruitment 2025 Notification pdf
Bihar Police SI Bharti 2025: बिहार पुलिस एसआई चयन प्रक्रिया क्या है?
बिहार पुलिस एसआई पदों पर आवेदकों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षण, डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के जरिए किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में 200 नंबरों के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और समय दो घंटे का होगा. इसमें सफल कैंडिडेट ही मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे.
30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित किया जाएगा. मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे, पहला पेपर सामान्य हिंदी का होगा, जिसमें 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. उम्मीदवारों को पेपर पूरा करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा.