रांची: झारखंड मंत्रालय के सभागार में बुधवार को होटल ताज और झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के बीच एमओयू हुआ. इसके तहत राजधानी रांची के धुर्वा स्थित कोर कैपिटल में होटल खुलेगा. सीएम हेमंत सोरेन और टाटा स्टील के सीईओ टीवी नरेंद्रन की मौजूदगी में एमओयू संपन्न हुआ.
एमओयू को लेकर झारखंड मंत्रालय के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में नगर विकास एवं आवास विभाग और द टाटा इंटरप्राइजेज की अनुषंगी इकाई द इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के बीच ताज होटल के निर्माण को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर संपन्न हुआ.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ऐसी व्यवस्था खड़ा करना चाहते हैं, जहां सभी की भागीदारी से झारखंड को एक नई पहचान दे सकें.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
नीतियां अच्छी हों तो लोगों को रोजगार के लिए पलायन की जरूरत नहीं पड़ेगी. झारखंड को नयी दिशा देने के लिए पूरी ताकत के साथ राज्य सरकार काम कर रही है.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि टाटा समूह के साथ झारखंड का रिश्ता काफी पुराना है. इस रिश्ते के 100 वर्ष से ज्यादा हो चुके हैं. इस दौरान टाटा समूह औद्योगिक और अन्य माध्यमों से झारखंड के विकास में अहम भूमिका निभाती आ रही है।