बिरसिंहपुर/ सतना : विन्ध्य क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थलों में शुमार गैवीनाथ धाम, बिरसिंहपुर को अब पर्यटन के नक्शे पर और मजबूत पहचान दिलाने की तैयारी शुरू हो गई है.भीड़भाड़ वाले दिनों में दर्शन की कठिनाइयों को देखते हुए प्रशासन ने क्राउड मैनेजमेंट प्लान तैयार करने का निर्णय लिया है.बुधवार को कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने मंदिर क्षेत्र का दौरा कर आवश्यक सुधारों की रूपरेखा तय की.
गैवीनाथ धाम की लोकप्रियता को देखते हुए इसे धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करने की योजना पर विचार किया जा रहा है.कलेक्टर ने मंदिर परिसर की सीमित जगह और श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए व्यवस्था को और सुचारु बनाने के निर्देश दिए.
जल्द ही कलेक्टर और एसपी की संयुक्त विजिट के बाद अंतिम प्लान तैयार किया जाएगा.इस दौरान स्थानीय समिति के पदाधिकारियों से चर्चा की गई, जिसमें पार्किंग की समस्या प्रमुख रही। इस पर कलेक्टर ने सुझाव दिया कि प्रस्तावित धर्मशाला के स्थल पर बेसमेंट या ग्राउंड फ्लोर पार्किंग विकसित कर, ऊपर धर्मशाला बनाई जाए.
इसके साथ ही परिक्रमा पथ पर शेड लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं, जिससे तीर्थयात्रियों को मौसम की मार से राहत मिल सके.इन सभी प्रयासों का उद्देश्य न केवल श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देना है, बल्कि गैवीनाथ धाम को एक समृद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना भी है.
यह पहल न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल देगी, बल्कि विन्ध्य क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को भी राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करेगी.