Vayam Bharat

छत्तीसगढ़वासियों के लिए खुशखबरी, नई रेल लाइन से जुड़ेगा राज्य 300 करोड़ मंजूर

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने डोंगरगढ़-कबीरधाम-मुंगेली-कटघोरा रेलमार्ग के लिए 300 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है. सीएम विष्णु देव साय की अध्यक्षता वाले खनिज विकास निधि सलाहकार समिति की 20 वीं बैठक में विभिन्न खनिज परियोजनाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए राशि स्वीकृत की गई.

Advertisement

खनिज विकास निधि सलाहकार समिति की बैठक से पहले सीएम साय ने अधिकारियों से निर्णय सहित राशि के उपयोग के संबंध में जानकारी ली. साथ ही मुख्यमंत्री ने निधि में उपलब्ध राशि को ध्यान में रखते हुए बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण की परिकल्पना पर विचार किए जाने के निर्देश दिए.

बैठक में चर्चा के बाद छत्तीसगढ़ रेलवे कॉरपोरेशन को डोंगरगढ़-कबीरधाम-मुंगेली-कटघोरा रेलमार्ग के लिए भू-अर्जन और प्रारंभिक निर्माण काम के लिए 300 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई.

कुल 27 स्टेशन

इससे छत्तीसगढ़ के भीतरी हिस्से को एक नई रेल सुविधा मिल सकेगी.कुल 27 रेल्वे स्टेशन होंगे- कटघोरा जमानीमुड़ा करतला बेलतरा नेवसा रतनपुर लामेर गनियारी खम्हरिया तखतपुर कोसमा मुंगेली कंवलपुर सोमनापुर वोरदुली कवर्धा धनेली धनगांव जंगलपुर गंडई मुरई छुईखदान खैरागढ़ बलोदा बाजार प्रकाशपुर घोंघेडबरी बेलगांव डोंगरगढ़. सभी स्टेशनके किनारे लगभग  200 गांव पडेंगे.  इसमें करीब 35 लाख लोग लाभान्वित होंगे.

Advertisements