Central Government Employees Salary: केंद्र सरकार ने आगामी फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों को खुशखबरी दी है. गणेश चतुर्थी और ओणम का त्योहार आने वाला है. इसके चलते अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए समय से पहले वेतन और पेंशन भुगतान को मंजूरी दे दी है. यानी कि इन्हें एडवांस में सैलरी और पेंशन दिए जाएंगे
कब तक कर दिया जाएगा भुगतान?
21 और 22 अगस्त, 2025 को जारी वित्त मंत्रालय के कार्यालय ज्ञापन के मुताबिक, महाराष्ट्र में डिफेंस, पोस्ट और टेलीकॉम सहित केंद्र सरकार के कर्मचारियों को अगस्त का वेतन 26 अगस्त, 2025 (मंगलवार) को मिलेगा. यानी कि 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी से पहले इनका मेहनताना इनके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा. इसी तरह से केरल में 4-5 सितंबर, 2025 तक ओणम का त्योहार मनाया जाएगा इसलिए इन्हें भी सैलरी और पेंशन का भुगतान 25 अगस्त, 2025 (सोमवार) को कर दिया जाएगा.
सर्कुलर में इस बात का भी जिक्र
सरकार के इस फैसले का मकसद यह ध्यान में रखना है कि त्योहारी सीजन में कर्मचारियों को किसी तरह की आर्थिक परेशानी आए और वे अपने परिवारों के साथ त्योहार को अच्छे से मना सके. वित्त मंत्रालय ने कहा है कि इन भुगतानों को अग्रिम भुगतान माना जाएगा. जारी किए गए वेतन, पेंशन और मजदूरी को अगस्त/सितंबर 2025 के फाइनल सेटलमेंट में एडजस्ट किया जाएगा. सर्कुलर में कहा गया है, “इस प्रकार वितरित वेतन/मजदूरी/पेंशन को अग्रिम भुगतान माना जाएगा और प्रत्येक कर्मचारी/पेंशनभोगी के पूरे महीने के वेतन/मजदूरी/पेंशन का निर्धारण होने के बाद समायोजन के अधीन होगा.” ,
वित्त मंत्रालय का RBI को निर्देश
मंत्रालय ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से केरल और महाराष्ट्र में बैंकों की शाखाओं को बिना किसी देरी के सैलरी और पेंशन के एडवांस में भुगतान करने के कार्यक्रम को लागू करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया है. केरल में केंद्र सरकार के औद्योगिक कर्मचारी भी शीघ्र भुगतान निर्देश के दायरे में आएंगे.