घर में बिखरा सामान और फिर मंडी में हमला! इटावा में महिला के साथ सनसनीखेज वारदात

जसवंतनगर/इटावा : राजपुर तमेरी गांव में एक महिला के साथ हुई मारपीट और धमकी का मामला सामने आया है, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया है.पीड़िता रेखा देवी, पत्नी रमाकांत, ने एक अन्य महिला पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.यह घटना बीती शाम की बताई जा रही है, जब रेखा देवी अपने मायके सूरजपुरा भिंड से अपने ससुराल लौटी थीं.

Advertisement

 

रेखा देवी के अनुसार, जब वह अपने घर पहुंचीं, तो उन्होंने पाया कि उनका सारा सामान बिखरा हुआ था.यह देखकर वह काफी परेशान हो गईं.अगले दिन सुबह, जब वह मंडी में अपने पति रमाकांत से इस अव्यवस्था के बारे में बात कर रही थीं, तभी एक महिला, जिसने खुद को सुमन बताया, उनके पास आई और बिना किसी उकसावे के गाली-गलौज करने लगी.देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि सुमन ने रेखा देवी पर हमला कर दिया.

 

रेखा देवी ने आरोप लगाया है कि सुमन ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उन्हें शरीर पर कई चोटें आई हैं। मारपीट के बाद, आरोपी महिला ने रेखा देवी को जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से फरार हो गई. इस घटना से रेखा देवी सदमे में हैं और उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

 

पुलिस ने रेखा देवी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, घटना की गंभीरता को देखते हुए, जांच दल का गठन किया गया है.पुलिस अब आरोपी महिला सुमन की तलाश में जुटी है और उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.प्रारंभिक जांच में पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके.

Advertisements