बरेली जिले में मालगाड़ी हादसा : चार बोगियां पटरी से उतरीं, ट्रैक हुआ क्षतिग्रस्त

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के आंवला क्षेत्र में शुक्रवार रात एक बड़ा रेल हादसा हुआ. विशारतगंज से इफको खाद फैक्ट्री जा रही मालगाड़ी की चार बोगियां पटरी से उतर गईं, जिससे रेलवे ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. यह दुर्घटना किलोमीटर संख्या छह के पास रात के समय हुई.हादसे के बाद रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया और मौके पर राहत कार्य शुरू करने के लिए अधिकारी पहुंचे.

Advertisement

घटना के बाद रेलवे विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ इफको के अधिकारियों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. मुरादाबाद से एडीआरएम पारितोष गौतम, एडीईएन चंदौसी संजीव सक्सेना और इफको के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य की शुरुआत की. अधिकारियों ने जल्द से जल्द ट्रैक को दुरुस्त करने का प्रयास शुरू किया.

 

हादसा कैसे हुआ?

मालगाड़ी शुक्रवार रात 2:14 बजे विशारतगंज रेलवे स्टेशन से इफको फैक्ट्री के लिए रवाना हुई थी. जब ट्रेन किलोमीटर संख्या छह के पास पहुंची, तो अचानक चार बोगियां पटरी से उतर गईं. इस मालगाड़ी में कुल 42 बोगियां थीं, जिनमें से सिर्फ चार बोगियां प्रभावित हुईं. राहत की बात यह रही कि ये सभी बोगियां खाली थीं और ट्रेन खाद लेने के लिए जा रही थी.प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह हादसा पटरी में किसी तकनीकी खराबी की वजह से हुआ है.

स्थानीय लोगों का बयान

स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना के बाद तेज आवाज सुनाई दी, जिससे आसपास के लोग डर गए। कुछ लोगों ने तुरंत रेलवे अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद राहत दल मौके पर पहुंचा. दुर्घटना के कारण रेल पटरी कई मीटर तक उखड़ गई, जिससे ट्रैक की मरम्मत में समय लग सकता है. हालांकि, इस ट्रैक पर यात्री गाड़ियां नहीं चलती हैं, इस कारण कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई.

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि ट्रैक को जल्द ठीक किया जाएगा ताकि मालगाड़ियों की आवाजाही फिर से सुचारु रूप से शुरू हो सके. इस दुर्घटना के कारण रेलवे ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

Advertisements