Vayam Bharat

Donald Trump को Google CEO सुंदर पिचाई ने किया कॉल, बीच में आ गए एलॉन मस्क

एलॉन मस्क को अमेरिका ने निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही एक खास भूमिका दे रखी है. ट्रंप ने मस्क को DOGE विभाग की जिम्मेदारी दी है. मस्क इसके अलावा भी ट्रंप के साथ कई जगहों पर मौजूद रह रहे हैं. ऐसा ही कुछ उस वक्त हुआ है, जब गूगल CEO सुंदर पिचाई ने डोनाल्ड ट्रंप को कॉल किया.

Advertisement

दि इंफॉर्मेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, सुंदर पिचाई ने जब डोनाल्ड ट्रंप को कॉल किया, तो उस कॉल में मस्क भी शामिल हो गए. पिचाई ने ट्रंप को हाल में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मिली जीत की बधाई देने के लिए कॉल किया था.

अमेरिकी चुनाव में मस्क ने गूगल पर लगाए गंभीर आरोप
एलॉन मस्क अमेरिकी चुनाव के दौरान गूगल पर हमलावर रहे हैं. उन्होंने कंपनी पर आरोप लगाया था कि गूगल सर्च में Donald Trump को सर्च करने पर कमला हैरिस से जुड़ी न्यूज दिखाई दे रही थी. ये कोई पहला मौका नहीं है, जब एलॉन मस्क, अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ किसी कॉल में शामिल हुए हैं.

पहले भी कई मौकों को उन्हें ट्रंप के साथ कॉल में जुड़ते हुए देखा गया है. मस्क और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती को देखते हुए उन्हें निर्वाचित राष्ट्रपति का ‘फर्स्ड बडी’ बताया जा रहा है. दोनों को एक साथ कई इवेंट्स में भी देखा गया है. ट्रंप और मस्क को हाल में एक साथ SpaceX स्टारशिप की लॉन्चिंग और UFC में देख गया है.

ट्रंप ने दी मस्क को बड़ी जिम्मेदारी
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में एलॉन मस्क को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी का प्रमुख बनाया गया है. ट्रंप ने इस पद का संकेत अपने चुनावी कैंपेन के दौरान दिया था. इस विभाग को मस्क भारतीय-अमेरिकी विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर संभालेंगे.

ट्रंप ने एक इस संबंध में कहा था, ‘साथ मिलकर ये दोनों अमेरिकी मेरे कार्यकाल में सरकारी संस्थाओं का भार कम करने, अतिरिक्त नियमों में कटौती, बेवजह से खर्च और फेडरल एजेंसियों को रिस्ट्रक्चर करने में मदद करेंगे, जो ‘सेव अमेरिका’ मूवमेंट के लिए जरूरी है.’

आसान शब्दों में कहें, तो एलॉन मस्क और विवेक रामास्वामी एक साथ मिलकर सरकारी विभागों के खर्च और बेवजह के नियमों में कटौती करेंगे. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी वजह से कई विभाग बंद भी हो सकते हैं.

Advertisements